China ने अपनी क्रूज मिसाइल से डुबोया युद्धपोत... देखिए खतरनाक Video

19 Sep 2024

चीन ने अपनी क्रूज मिसाइल से समंदर में एक जहाज को डूबा दिया. इस एंटी-शिप क्रूज मिसाइल का नाम है वाईजे-12बी (YJ-12B). इस मिसाइल की रेंज करीब 500 km है. इस दूरी को 3580 km/hr की गति से पूरा किया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह वाईजे-12बी क्रूज मिसाइल को ट्रक माउंटेड लॉन्चर से दागा जाता है. इसके बाद समंदर में जा रहे एक जहाज पर यह मिसाइल गिरती है और जहाज धमाके के बाद पानी में डूब जाता है. 

YJ-12B एक सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल है. इसका इस्तेमाल दुश्मन के जहाजों को खत्म करने के लिए किया जाता है.

इस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल चीन के अलावा पाकिस्तान और अल्जीरिया भी करता है. इस मिसाइल के चार वैरिएंट्स हैं. इनमें 205 से 500 किलोग्राम तक के वॉरहेड लगाए जा सकते हैं. 

ये मिसाइल 2.5 से 4 मैक तक जा सकती है. यानी 3087 से 4939 km/hr की स्पीड तक इसे युद्धपोत, विमान या ट्रक माउंटेड लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकता है. 

इस मिसाइल में रैमजेट बूस्टर प्रोपल्शन सिस्टम है, जो इसे तेज गति प्रदान करता है. इसे चीन के एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन ने बनाया है.