05 Sep 2024
चीन की सेना ने अपना नया एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9B लॉन्च किया है. यह एक लंबी दूरी का हवाई सुरक्षा कवच है. यह ज्यादा अपग्रेडेड, ज्यादा ताकतवर, सटीक और रेंज वाला हथियार बताया जा रहा है. पहले में चार मिसाइलें होती थीं, अब नए लॉन्चर में ये दोगुनी हो चुकी है.
इस डिफेंस सिस्टम का संचालन चीन की सेंट्रल थियेटर कमांड करती है. पहले इस एयर डिफेंस सिस्टम के लॉन्चर से चार मिसाइलें छूटती थीं, अब 8 लॉन्च हो सकेंगी ताकि हर तरह के हमले को एक ही बार में बर्बाद किया जा सके.
चीन के ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पहले की तुलना में मिसाइलों का आकार छोटा कर दिया गया है, लेकिन ये लंबी दूरी की मिसाइलें सतह से हवा में मार करने में सक्षम हैं. चीन के इस एयर डिफेंस को दुनिया के सबसे एडवांस सरफेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम में गिना जाता है.
HQ-9B सीरीज का चौथा वैरिएंट है. एचएचक्यू-9 चीन की सेना का नौसैनिक वर्जन है. HQ-9B लेटेस्ट है, इसकी रेंज बढ़ाकर 250 किलोमीटर कर दी गई है. यानी दुश्मन मिसाइलों, विमानों या ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर देगा.
यह मिसाइल एक बार में 50 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक जा सकती है. इसकी अधिकतम गति करीब 5000 km/hr है. इसमें सेमी-एक्टिव राडार होमिंग तकनीक लगी है. फिलहाल चीन के अलावा यह पाकिस्तान के पास मौजूद है.
इस दो स्टेज की मिसाइल को लॉन्च करने के लिए 8x8 ताइयन तास-5380 ट्रक का इस्तेमाल किया जाता है. इसी ट्रक के ऊपर इसका लॉन्चर बनाया जा जाता है. यह सिस्टम एक बार में हवा में आ रहे 100 टारगेट्स को ट्रैक कर सकता है और एक साथ 50 टारगेट्स को खत्म कर सकता है.