चीन देगा अमेरिका को टक्कर... बना रहा नई सबमरीन! सैटेलाइट तस्वीर से खुलासा

2 August 2024

Credit: Tom Shugart_X

सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन एक नई डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी बना रहा है. यह खुलासा किया है पूर्व अमेरिकी नौसैनिक और डिफेंस एनालिस्ट टॉम शुगर्ट ने.

Credit: Tom Shugart_X

चीन अपनी नई सबमरीन को वुहान जिले के वुचांग शिपयार्ड में बना रहा है. अमेरिका को टक्कर देने के लिए चीन अपनी नौसेना की ताकत को बढ़ा रहा है.

Credit: AFP

साल 2023 में अमेरिकी डिफेंस डिपार्टमेंट ने एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें बताया था कि चीन के पास 48 डीजल इलेक्ट्रिक सबमरीन है. इनमें से 21 3600 टन की टाइप 039ए और बी हैं. जिन्हें युआन क्लास सबमरीन कहते हैं.

Credit: AFP

ये एंटी-शिप मिसाइलें दागने की ताकत रखती हैं. पेंटागन का अनुमान है कि चीन 2025 तक 25 और ऐसी ही सबमरीन बनाएगा और अपनी नौसेना में शामिल करेगा.

Credit: AFP

चीन के पास फिलहाल तीन और अमेरिका के पास 11 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. इस मामले में अमेरिका दुनिया में पहले नंबर पर है.  चीन के पास तीन हेलो कैरियर हैं. अमेरिका के पास 9 हैं.

चीन अपनी नौसेना के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका चौथे स्थान पर.