अब इस देश को युद्ध के लिए उकसा रहा ड्रैगन, Video में देखें चीन की हरकतें

22 June 2024

चीन की हरकतें दुनिया में कलह करवाने वाली हैं. चीनी समुद्री सेना और फिलिपींस के कोस्टगार्ड के बीच 17 जून 2024 को संघर्ष हुआ.

Credit: AP

चीन के नौसैनिकों ने फिलिपींस के रीसप्लाई वेसल को रोका. उसपर पानी की बौछार की. तलवारों, चाकुओं और अन्य हथियारों से हमला किया.

Credit: X

इस घटना में फिलिपींस के मरीन कमांडो की उंगली कट गई. फिलिपींस ने आरोप लगाया कि चीनी फौजी उसकी समुद्री सीमा में घुसपैठ करने गए थे.

Credit: AP

चीन की मैरीटाइम फोर्सेस ने फिलिपींस के रीसप्लाई पोत को खींचा, टक्कर मारी और धकेला. फिर दोनों के जवानों में लात-घूंसे चले. इसमें कई सैनिक जख्मी भी हुए.

Credit: AP

फिलिपींस की सैन्य एजेंसियों का एक मिश्रित सैन्य ऑर्गेनाइजेशन है. ये संस्था फिलिपींस के समुद्री सीमा की सुरक्षा करता है. खासतौर से पश्चिमी फिलिपीन सागर.

Credit: RT

फिलिपींस के डिफेंस सेक्रेटरी जिलबर्टो टियोडोरो ने कहा कि चीन खतरनाक और लापरवाह व्यवहार कर रहा है. हमारी सेनाएं इसका विरोध करती आईं हैं और करती रहेंगी.

Credit: RT

जबकि, चीन का आरोप है कि फिलिपींस की रीसप्लाई पोत चीन के जहाज के करीब जा रही थी. चीन ने कहा कि फिलिपींस की बोट उनके जलसीमा में जबरदस्ती घुस रही थी.

Credit: AP

अब मुद्दा ये है कि चीन और फिलिपींस के इस संघर्ष में अमेरिका कोआना होगा. क्योंकि उसकी फिलिपींस के साथ डिफेंस ट्रीटी है. अब इस विवादित समुद्री क्षेत्र में कई स्थानों पर छोटे-मोटे या फिर बड़े संघर्ष की आशंका बन रही है. 

Credit: X

फिलिपींस ने चीन को रोकने के लिए भारत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें ली हैं. उन्हें दक्षिण चीन सागर की तरफ तैनात भी कर दिया है. अमेरिका भी फिलिपींस में अपने हथियारों की तैनाती कर रहा है.

Credit: X

 चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. अगर साउथ चाइना सी यानी दक्षिणी चीन सागर में इन दोनों देशों में जंग छिड़ती है, तो यह तीसरे विश्व युद्ध की शक्ल ले सकता है.

Credit: X