27 Dec 2024
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने 10 लाख आत्मघाती ड्रोन्स मंगाने की तैयारी कर ली है. 2026 तक इनकी डिलिवरी हो जाएगी.
ये हल्के, सटीक और घातक होंगे. इतना ही नहीं ये AI आधारित होंगे. चीन भविष्य के जंग की पूरी तैयारी कर चुका है.
इससे खतरा ये है कि ये ड्रोन्स फिर पाकिस्तान और बाद में बांग्लादेश को मिल सकते हैं. इससे भारत को तीन तरफ से खतरा बढ़ जाएगा.
AI आधारित आत्मघाती ड्रोन्स आठ घंटे तक उड़ान भर सकते हैं. ये भारत के एयर डिफेंस गन्स और काउंटर ड्रोन सिस्टम को धोखा दे सकते हैं.
ये भारत के महत्वपूर्ण कमांड सेंटर्स पर सटीक हमला कर सकते हैं. अगर ज्यादा मात्रा में इन्हें लॉन्च किया जाए तो ये किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर सकते हैं.