17 Aug 2024
Credit: Anand Mahindra/X
भारतीय सेना के लिए डीआरडीओ और महिंद्र डिफेंस ने मिलकर नया स्वदेशी बख्तरबंद कॉम्बैट व्हीकल बनाया है. यह एक व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (WhAP) है.
Credit: Anand Mahindra/X
इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट है. इसमें 600 हॉर्स पावर का डीजल इंजन लगा है. ये बेहद ऊंचाई वाले स्थानों पर भी ऑपरेशन कर सकता है.
Credit: Anand Mahindra/X
वीडियो में आप इसके सड़क पर चलने की ताकत देख सकते हैं. यह हिमालय की ऊंचाई पर भी बेहतरीन काम कर सकता है. यह 8x8 पहियों वाला बख्तरबंद वाहन है.
Credit: Anand Mahindra/X
इसमें सुरक्षा की नई तकनीक जोड़ी गई है. इसके अंदर हथियारों के साथ कुल 11 लोग बैठ सकते हैं. यह जमीन के साथ-साथ पानी में भी फर्राटे से चलती है.
Credit: Anand Mahindra/X
इसका ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है. सड़क पर यह अधिकतम 95 km/hr की स्पीड से भाग सकती है. इसकी रेंज अधिकतम 500 किलोमीटर (मैदानी इलाकों में) है.
Credit: Anand Mahindra/X
इसकी सुरक्षा के लिए बैलिस्टिक STANAG-2, ब्लास्ट STANAG-1 लगाया गया है. ताकि दुश्मन के कई तरह के हमलों से सैनिकों को बचा सके.
Credit: Anand Mahindra/X