दुश्मन पर मौत बरसाएगा पिनाका! जानिए इस रॉकेट सिस्टम की खूबियां

18 Nov 2024

Credit: DRDO

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने गाइडेड पिनाका रॉकेट सिस्टम के हाल ही में सफल परीक्षण किए हैं. ये परीक्षण अलग-अलग फील्ड फायरिंग रेंज में किए गए.

Credit: DRDO

इसका मकसद था रेंज, सटीकता, स्थिरता आदि की जांच करना. जिसमें पिनाका रॉकेट सिस्टम ने सफलता हासिल की. पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट प्रणाली का सटीक हमला करने वाला संस्करण पूरी तरह से स्वदेशी हथियार प्रणाली है.

Credit: DRDO

पिनाका को लॉन्च करने से लेकर लक्ष्य भेदने तक राडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम और टेलीमेट्री सिस्टम आदि की निगरानी की गई.

Credit: DRDO

पिनाका रॉकेट सिस्टम 44 सेकेंड में 12 रॉकेट लॉन्च करती है. यानी करीब हर 4 सेकेंड में एक रॉकेट छूटता है. 214 कैलिबर के इस लॉन्चर से एक के बाद एक 12 पिनाका रॉकेट दागे जाते हैं.

Credit: DRDO

रॉकेट लॉन्चर की रेंज 7 KM के नजदीकी टारगेट से लेकर 90 KM दूर बैठे दुश्मन को नेस्तानाबूत कर सकता है. रॉकेट लॉन्चर के तीन वैरिएंट्स हैं.

Credit: DRDO

पिनाका रॉकेट की स्पीड 5757.70 KM/Hr है. यानी एक सेकेंड में 1.61 KM की गति से हमला करता है. इस रॉकेट का नाम भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर रखा गया है.

Credit: DRDO