भारत तैयार कर रहा ऐसा सुरक्षा कवच, जो नष्ट कर देगा दुश्मनों की एंटी-शिप मिसाइल!

24 August 2024

Credit: PTI

भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) नौसेना के लिए नई मिसाइल बना रहा है. यह लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल होगी.

Credit: PTI

इसकी रेंज 250 km होगी. यह किसी भी तरह के एंटी-शिप मिसाइल को मार गिराएगी. चाहे उसकी गति 8600 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा क्यों न हो.

Credit: PTI

यह मिसाइल इंडियन नेवी को हवाई सुरक्षा कवच देगी. इस मिसाइल को Project Kusha के तहत बनाया जा रहा है. 

Credit: PTI

प्रोजेक्ट कुश में तीन लंबी दूरी की एयर डिफेंस मिसाइलें मौजूद हैं. 150 km, 250 से 300 km और 400 किलोमीटर. 

Credit: PTI

यह मिसाइल किसी भी तरह की एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल को इंटरसेप्ट करेगी. चाहे उसमें पारंपरिक हथियार लगा हो या फिर परमाणु हथियार.

Credit: PTI

पाकिस्तान या चीन की मिसाइलें किसी भी तरह से भारतीय नौसेना के युद्धपोतों, पनडुब्बियों और एयरक्राफ्ट कैरियर पर हमला नहीं कर पाएगी.

Credit: PTI