14 Aug 2024
Credit: DRDO
DRDO ने राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में स्वदेशी मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल परीक्षण किया है.
Credit: DRDO
इसका Video भी सामने आया है. जिसे आप यहां देख सकते हैं. यह मिसाइल दुश्मन के टैंकों और बख्तरबंद वाहनों की धज्जियां उड़ा सकती है.
Credit: DRDO
भविष्य में इसे मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन में भी तैनात किया जाएगा. पोखरण के परीक्षण में MPATGM ने पूरी सटीकता के साथ टारगेट पर निशाना लगाया.
Credit: DRDO
इसमें टैंडम हाई एक्सप्लोसिव एंटी-टैंक (HEAT) हथियार लगा है, जो अत्याधुनिक एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर (ERA) कवच वाले बख्तरबंद वाहनों को छेद सकता है.
Credit: DRDO
इसके कई ट्रायल्स हो चुके हैं. इसका वजन 14.50 kg है. लंबाई 4.3 फीट है. इसे दागने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है.
Credit: DRDO
इसकी रेंज 200 मीटर से लेकर 2.50 km है. इसे भविष्य में भारतीय टैंकों में भी लगाया जा सकता है.
Credit: DRDO