उत्तर कोरिया में कहां तैयार हो रहा परमाणु हथियारों का जखीरा? पहली बार सामने आई तस्वीर

14 Sep 2024

उत्तर कोरिया के प्रतिबंधित परमाणु केंद्र की पहली बार फोटो सामने आई है. यह एक यूरेनियम एनरिचमेंट साइट है. जहां पर भारी मात्रा में सेंट्रीफ्यूज लगे हैं.

यह एक खास यंत्र होता है, जो परमाणु बम बनाने का मैटेरियल तैयार करता है. इस सेंटर में देश के शासक किम जोंग उन ने हाल ही में विजिट किया.

इसके अलावा जापान के समंदर में 600 मिलिमीटर के मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया. 

किम जोंग उन ने अपने वैज्ञानिकों को कहा है कि परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाना है, इसलिए न्यूक्लियर मैटेरियल बनाने की मात्रा बढ़ा दो.

वो इस साइट के अलावा न्यूक्लियर वेपन इंस्टीट्यूट भी गया था. जहां उसने वेपन-ग्रेड न्यूक्लियर मैटेरियल बनाने को कहा है. 

ऐसा पहली बार हुआ है जब उत्तर कोरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम की तस्वीर सामने आई है.