फ्रांस का नया Silent Killer रेलगन... एक सेकेंड में 3km तक साधेगा निशाना! देखें वीडियो

8 Nov 2024

Credit: ISL

France की नौसेना बहुत जल्द अपने नए Silent Killer हथियार पेश करने जा रहा है. इस हथियार को इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेलगन (Electromagnetic Railgun) कहते हैं. 

Credit: ISL

इसे फ्रेंच-जर्मन रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ सेंट लुई और डिफेंस इनोवेशन एजेंसी ने मिलकर बनाया है. यह दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक है.

Credit: ISL

यह एक फ्यूचर वेपन है. इसमें किसी गोले-बारूद की जरूरत नहीं होती. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक ताकत से स्टील या धातु के गोले निकलते हैं. जो अपने निशाने को बुरी तरह से बर्बाद कर देती हैं.

Credit: ISL

रेलगन आम तोपों से अलग है. आम तोप के बैरल यानी नली से बारूदी आग से पैदा होने वाले दबाव की वजह से गोला निकलता है. रेलगन में बारूद की जगह इलेक्ट्रिसिटी और चुंबकीय शक्ति का इस्तेमाल होता है, बारूद का नहीं.

Credit: ISL

इन दोनों शक्तियों के मिलने और प्रतिक्रिया से गोला Hypersonic speeds से निकलता है. रेलगन पारंपरिक तोपों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित हैं.

Credit: ISL

फ्रांस की इस गन में 40 mm का धातु का गोला लगाया जाएगा. जो फायर करते ही करीब 11 हजार km/hr की स्पीड से टारगेट की तरफ निकलेगा. यानी एक सेकेंड में तीन किलोमीटर. 

Credit: ISL

असल में यह स्टील की गोलियां हैं, जिनका वजन 320 ग्राम का होता है. इस गन को एक बार चलाने पर 20 मेगाजूल्स की ऊर्जा लगती है. 

Credit: ISL