07 Oct 2024
7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर 5000 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इस हमले में इजरायल के 1025 आम नागरिक मारे गए थे. जिसके बाद इजरायल ने अगले तीन हफ्तों तक गाजा पर 6000 बम गिराए.
बम, मिसाइल, टैंक के गोले यह सारे हमले के आम तरीके हैं. लेकिन इजरायल ने सबसे बड़ा गेम खेला पेजर ब्लास्ट करके. उसके बाद वॉकी-टॉकी, डोरबेल, डिश एंटीना, स्कूटर जहां हो पाया ब्लास्ट करा दिया.
2000 पाउंड यानी 907 किलो के इस बम से जो हमले इजरायल ने किए वो हैरान कर देंगे. पहला हमला 9 अक्टूबर 2023 में गाजा के जबालिया में हुआ. 70 लोग मारे गए. फिस 17,25,और 31 अक्टूबर को बम का इस्तेमाल किया.
ये छोटे बम हैं. इसके कई वैरिएंट्स हैं. इस बम से 9 जनवरी 2024 को गाजा में हमला किया. फिर 13 मई 2024 को. 26 मई 2024 को इस बम का इस्तेमाल राफा में किया गया.
ज्वाइंट डायरेक्ट अटैक म्यूनिशंस यह एक मिसाइल और बम का मिश्रण है. पिछले साल से लेकर अब तक इजरायल ने 3000 JDAM का इस्तेमाल किया है. इसका वजन करीब 1000 किलो होता है.
यह मिसाइल इजरायली वायुसेना के फाइटर जेट्स F-16 और F-15 में लगती हैं. अब तक 3000 मिसाइलों का इस्तेमाल हुआ है. 8 जून को नुसेरात रेफ्यूजी कैंप में हमला हुआ. इजरायल ने 10 मिनट में 150 मिलाइलें दागीं.
ये हाई-एक्स्प्लोसिव गोले होते हैं. इजरायल ने करीब 14 हजार गोले गाजा और लेबनान पर दोगे हैं. यह गोले जहां गिरते है वही तबाही मचा देते हैं. इन गोलों की वजह से 100 से 300 मीटर के जगह में कुछ नहीं बचता.