बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल हुई Glock पिस्टल, जानिए इसके बारे में सबकुछ

17 Oct 2024

Credit: getty

12 अक्टूबर (शनिवार) को मुंबई में NCP के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की  गोली मारकर हत्या की गई. जिसके बाद पूरे प्रदेश में अशांति का दौर फैला है. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि बाब सिद्दीकी को ग्लॉक (Glock) पिस्टल से गोली मारी गई.

Credit: getty

बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता थे. आमतौर पर हत्याओं के लिए इतने एडवांस पिस्टल का इस्तेमाल नहीं होता. अपराधी देश में बने हथियारों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. 

Credit: getty

इस पिस्टल का उत्पादन यूरोप और अमेरिका में होता है. यह काफी भरोसेमंद, आसान, यूजर फ्रैंडली, टिकाऊ, ज्यादा गोलियों वाली मैगजीन और सेफ एक्शन सिस्टम की वजह से पसंद की जाती है. 

Glock पिस्टल की खास बातें 

बाबा सिद्दीकी को जिस ग्लॉक पिस्टल से मारा गया है, वह 9 मिलिमीटर कैलिबर की है. ग्लॉक की वेबसाइट के मुताबिक उसके पास इस कैलिबर की 56 वैराइटी की पिस्टल मौजूद हैं. 

बाबा की मौत का पिस्टल  

इस पिस्टल की पेंसिल की चौड़ाई जितनी मोटी 9 मिलिमीटर की गोलियां सबसे आसानी से मिलती हैं. दुनियाभर में इसका बाजार है. बाकी गोलियों से सस्ती भी हैं. 

Credit: getty

अमेरिकी उप-राष्ट्रपित और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस भी ग्लॉक पिस्टल रखती हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. 

US उप-राष्ट्रपति के पास सेम पिस्टल 

Credit: getty

ग्लॉक पिस्टल को सबसे ज्यादा मिलिट्री की एलीट फोर्सेस पसंद करती हैं. हल्की है. सटीक है. मारक क्षमता अच्छी है. गोलियां भी ज्यादा आती हैं. इसलिए इसे बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. 

सेना इस्तेमाल करती है

Credit: getty