26 July 2024
Credit: GoaShipyardLimited
23 जुलाई 2024 को नया जंगी जहाज INS Triput, भारतीय नौसेना की ताकत को और बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया.
Credit: GoaShipyardLimited
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने तलवार क्लास फ्रिगेट (Talwar Class Frigate) का 9वां युद्दपोत INS Triput बनाया है. इसे बनाने का काम 29 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था.
Credit: GoaShipyardLimited
तलवार क्लास के सभी जंगी जहाज स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट हैं. इन जहाजों का समंदर में डिस्प्लेसमेंट 3850 टन होता है. इनकी लंबाई 409.5 फीट, बीम 49.10 फीट और ड्रॉट 13.9 फीट है.
Credit: GoaShipyardLimited
ये जंगी जहाज समंदर में अधिकतम 59 km/hr की रफ्तार से चलते हैं. यह 18 अधिकारियों समेत 180 सैनिकों को लेकर 30 दिन तक समंदर में रह सकता है.
Credit: GoaShipyardLimited
ये जंगी जहाज इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से लैस हैं. साथ ही 4 केटी-216 डिकॉय लॉन्चर्स लगे हैं. इसके अलावा इसमें 24 Shtil-1 मीडियम रेंज की मिसाइलें तैनात हैं.
Credit: GoaShipyardLimited
6 इस में 8 इगला-1ई, 8 वर्टिकल लॉन्च एंटी-शिप मिसाइल क्लब, 8 वर्टिकल लॉन्च एंटी-शिप और लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइल भी तैनात है. साथ ही एक 100 मिलिमीटर की A-190E नेवल गन भी लगी है.
Credit: GoaShipyardLimited
INS Triput अक्तूबर 2026 में भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा.
Credit: GoaShipyardLimited