हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है. अपग्रेड साइट पर भारतीय सेना के फ्यूचर में आने वाले ड्रोन CATS Warrior की डिजाइन भी दिखाई गई है.
Credit: HAL
CATS क्लास के ड्रोन निगरानी, जासूसी, सामान्य हमला और आत्मघाती हमला करने में सक्षम होंगे.
Credit: HAL
ये ड्रोन 100 से 170 किमी की रेंज तक तबाही मचाने के लिए सक्षम होंगे.
Credit: HAL
बता दें, इन्हें फाइटर जेट में लगाकर उड़ाने से रेंज, सटीकता और मारक क्षमता और ज्यादा बढ़ जाती है.
ये अगले एक-दो साल में तैयार हो जाएंगे. इसका नाम है CATS यानी कॉम्बैट एयर टीमिंग सिस्टम. भविष्य में इनका उपयोग आमतौर पर भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना करेंगे.
CATS के चार वैरिएंट्स बनाए जाएंगे. कैट्स वॉरियर , कैट्स हंटर, कैट्स अल्फा और कैट्स इन्फिनिटी.