14 Oct 2024
पिछले दिनों हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. इस जंग के चलते पूरे मिडिल ईस्ट देशों का संतुलन बिगड़ता दिख रहा है. साथ ही पूरे एशिया में भी तकलीफों की बौछार आ सकती है.
इजरायल का हाइफा शहर जो सभी दुश्मन की नजरों में गड़ा हुआ है. हिजबुल्लाह, हूती, ईरान, हमास सबके निशाने पर बड़ी आसानी से है. और इजरायल की कमजोर कड़ी भी साबित हो रहा है.
हिजबुल्लाह ने हाइफा की खाड़ी में ताबड़तोड़ करीब 100 रॉकेट दागे. कुछ को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक लिया. लेकिन कुछ गिरे. जिससे दो लोगों की मौत 8 घायल हुए.
हाइफा शहर येरूसल और तेल-अवीव के बाद इजरायल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. 2022 के मुताबिक यहां कि संख्या करीब 3 लाख लोगों की हैं.
माउंट कारमेल के पठारी ढलानों पर बसे इस शहर का इतिहास 3000 साल पुराना है. कांस्य युग में स्थापित हुए इस शहर सबसे पहले डाई (Dye) बनाने का काम होता था. पूरी दुनिया में यह इसी काम के लिए प्रसिद्ध था.
1948 की फिलिस्तीन जंग में जब हाइफा में युद्ध हुआ तो यहां की अरब आबादी शहर छोड़कर भाग गई थी. इसके बाद यह शहर इजरायल का हिस्सा बन गया. हाइफा एक बंदरगाह शहर है. खाड़ी का इलाका 63.7 वर्ग किलोमीटर है.
इजरायल के रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि ईरान ने 1 अक्तूबर को बड़ा हमला किया था. लेकिन उसे जबाव में तगड़ा हमला मिलेगा. उसका हमला आक्रामक था लेकिन सटीक नहीं.
रक्षामंत्री ने कहा हमारा हमला घातक और पिनप्वाइंट एक्यूरेट होगा. सबसे जरूरी बात कि ये हैरान कर देगा. उन्हें पता भी नहीं कि उनके साथ क्या होने वाला है.