18 Sep 2024
यमन के हूती विद्रोहियों ने अपनी उस हाइपरसोनिक मिसाइल से पर्दा हटा दिया है, जिससे उसने इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर हमला किया था.
सतह से सतह पर मार करने वाली इस नई मिसाइल का नाम है Palestine-2. इस मिसाइल की अधिकतम गति 19756 km/hr है.
Credit: Credit name
इसकी रेंज 2150 km बताई जा रही है. यह दो स्टेज की सॉलिड फ्यूल ईंधन से चलने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल हैं.
Credit: Credit name
इसे हाल ही में यमनी सेना में शामिल किया गया है. इसकी गति मैक 16 है. यानी 19756 किलोमीटर प्रतिघंटा.
Credit: Credit name
इस गति में चलने वाली मिसाइल को रोक पाना दुनिया की किसी एयर डिफेंस सिस्टम के बस का नहीं है. इसके अलावा यह मिसाइल अत्यधिक मैन्यूवरेबल हैं.
Credit: Credit name