भारत फिर कर सकता है एंटी-सैटेलाइट मिसाइल टेस्ट! जानिए क्यों

26 June 2024

Credit: DRDO

ऐसी मिसाइल या रॉकेट जो तेज गति से जाकर अंतरिक्ष में दुश्मन देश के सैटेलाइट को मार गिराए. उसे एंटी-सैटेलाइट हथियार (ASAT Weapon) कहते हैं.

Credit: DRDO

ASATs दो तरह के होते हैं. पहला मिसाइल की काइनेटिक ऊर्जा का फायदा उठाकर किसी सैटेलाइट से टकरा देने से सैटेलाइट खत्म हो जाती है. दूसरा नॉन-काइनेटिक हथियार, यानी साइबर अटैक किया जाता है.   

Credit: DRDO

आपको याद होगा कि 27 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल टेस्ट की जानकारी देकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था.

Credit: PTI

इस टेस्ट में DRDO द्वारा बनाई गई पृथ्वी डिफेंस व्हीकल मार्क-2 (PDV MK-II) से भारतीय सैटेलाइट माइक्रोसैट-आर को धरती की निचली कक्षा में मार गिराया गया था.

Credit: PTI

संभावना है कि भारत मिशन शक्ति (Mission Shakti) फिर से दोहराए. ताकि पृथ्वी डिफेंस व्हीकल मार्क-2 (PDV MK-II) का प्रोडक्शन स्टेटस, उसकी ताकत और क्षमता की जांच की जा सके.

Credit: DRDO

हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि भविष्य में होने वाले एंटी-सैटेलाइट टेस्ट ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

Credit: PTI

बात 1957 की है जब सोवियत संघ ने दुनिया का पहला सैटेलाइट स्पुतनिक-1 लॉन्च किया. अमेरिका को लगा कि दुश्मन धरती की कक्षा में परमाणु हथियार तैनात कर रहा है. तब अमेरिका ने पहला ASAT बनाया.

Credit: PTI

फिर सोवियत ने भी अपना ASAT बना डाला. नाम दिया को-ऑर्बिटल्स (Co-Orbitals). 2007 में चीन भी इस रेस में शामिल हुआ. 

Credit: DRDO

भारत के पास एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के लिए पृथ्वी एयर डिफेंस (पैड) सिस्टम है. इसे प्रद्युम्न बैलिस्टिक मिसाइइल इंटरसेप्टर भी कहते हैं.

Credit: DRDO

यह पृथ्वी के वातावरण से बाहर और पृथ्वी के वातावरण से अंदर के टारगेट पर हमला करने में सक्षम हैं. हमारे वैज्ञानिकों ने पुराने मिसाइल सिस्टम को अपग्रेड किया है. 

Credit: DRDO

भारतीय ASAT मिसाइल की रेंज 2000 किमी है. यह 1470 से 6126 km/hr की रफ्तार से स्पेस में जाती है. बाद में इसे अपग्रेड कर ज्यादा ताकतवर और घातक बनाया जा सकता है.

Credit: DRDO