30 July 2024
Credit: Getty
दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन है MQ-9B Predator. भारत ऐसे 31 ड्रोन अमेरिका से खरीद रहा है. ये सभी ड्रोन्स भारत की तीनों सेनाओं को मिलेंगे.
Credit: Getty
इसी ड्रोन से अलकायदा के सरगना अयमान अल-जवाहिरी को मारा गया था. अमेरिका इसे हंटर-किलर यूएवी कहता है. 50 हजार फीट की ऊंचाई से दुश्मन को देखकर उसपर मिसाइल से हमला कर सकता है.
Credit: Getty
यह एक लॉन्ग रेंज एंड्योरेंस ड्रोन है. जो हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस रहता है. इसमें लगे R9X Hellfire Missile से जवाहिरी के अड्डे पर हमला किया गया है.
Credit: Getty
एमक्यू 9 प्रीडेटर रिमोट से उड़ाया जाता है. इसे अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स बनाती है. यह किसी भी तरह के मिशन के लिए भेजा जा सकता है.
Credit: Getty
इस ड्रोन की लंबाई 36.1 फीट, ड्रोन का खाली वजन 2223 Kg होता है. इसकी गति 482 km/hr है.
Credit: Getty
फिलहाल उनकी तैनाती चार स्थानों पर होगी. चेन्नई, गुजरात, में संचालन भारतीय नौसेना करेगी. गोरखपुर और सरसावा में वायुसेना और आर्मी संचालन करेंगे.
Credit: Getty
इन ड्रोन्स को चीन के लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के साथ ही पाकिस्तान की सीमाओं की निगरानी के लिए तैनात किए जाएंगे.
Credit: Getty