6 Dec 2024
Credit: ICG
भारत और PAK की समुद्री सेना ने मिलकर एक ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन किया है. 4 दिसंबर 2024 को डूब रहे भारतीय नाव MSV Al Piranpir से 12 लोगों को बचाया है.
Credit: ICG
यह नाव भारत के पोरबंदर से ईरान के बंदर अब्बास जा रही थी. खराब समुद्री मौसम की वजह से इसकी हालत खराब होने लगी. ये द्वारका के तट से करीब 270 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी सर्च एंड रेस्क्यू रीजन में पहुंच गए थे.
Credit: ICG
Operation with Pakistan MSA VideoITG-1733482311392
Operation with Pakistan MSA VideoITG-1733482311392
नाव पर मौजूद क्रू मेंबर्स ने एक डिस्ट्रेस कॉल किया. जिसे Indian Coast Guard के मुंबई स्थित मैरीटाइम रेस्क्यू कॉर्डिनेशन सेंटर (MRCC) ने रिसीव किया.
Credit: ICG
तत्काल गांधीनगर स्थिति रीजनल हेडक्वार्टर को अलर्ट किया गया. कोस्टगार्ड की शिप सार्थक को तत्काल मौके पर भेजा गया. साथ ही पाकिस्तान के MRCC को भी अलर्ट किया गया.
Credit: ICG
पाकिस्तानी कोस्ट गार्ड ने भी अपने शिप और एयरक्राफ्ट को मदद के लिए भेजा. उस समुद्री इलाके में मौजूद अन्य जहाजों और नावों को सूचना दी. उसके लोगों को बचाने का प्रयास किया जाए.
Credit: ICG
इस मिशन में मर्चेंट वेसल MV Cosco Glory भी साथ देने आ गया. काफी प्रयास के बाद इस डूबे हुए जहाज के 12 क्रू मेंबर्स को खोजा गया.
Credit: ICG
Operation with Pakistan MSA VideoITG-1733482311392
Operation with Pakistan MSA VideoITG-1733482311392