अभिनंदन की रिहाई के लिए ये दो मिसाइलें 9 जगह से हमले के लिए थीं तैनात, जानिए इनकी ताकत

09 Jan 2024

पूर्व उच्चायुक्त अजय बिरासिया ने अपनी किताब में भारतीय वायुसेना के जांबाज फाइटर पायलट अभिनंदन वर्धमान से संबंधित कई जानकारियां दी हैं. 

इस किताब में यह खुलासा भी किया गया है कि भारत ने 9 मिसाइलों को पाकिस्तान सीमा के पास तैनात कर दिया था. भारत सरकार ने कभी इस बात का खुलासा तो नहीं किया. लेकिन ये जानकारी मिली है कि भारत ने दो घातक मिसाइलों को संभवतः तैनात किया था. 

आइए जानते हैं कि ये मिसाइलें कौन सी थीं, क्या थी इनकी ताकत?

इसे ट्रक पर लगे लॉन्चर से दागते हैं. अन्य एयर डिफेंस सिस्टम की तुलना में ये हल्का, घातक और सटीक है. इस मिसाइल से आप एयरक्राफ्ट, फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर, ड्रोन्स या प्रेसिशन गाइडेड मिसाइलों को निशाना बना सकते हैं. 

SpyDer

स्पाइडर के दो वैरिएंट्स हैं. एक स्पाइडर-एसआर (SR) यानी स्पाइडर शॉर्ट रेंज. दूसरा स्पाइडर-एमआर यानी मीडियम रेंज (MR).स्पाइडर में दो वजन की मिसाइलें हैं. 

स्पाइडर पाइथन-5 का वजन 105 kg है. जबकि डर्बी का 118 kg है. पाइथन 10.2 फीट लंबी है. वहीं, डर्बी की 11.11 फीट है. दोनों का व्यास 6.3 इंच है. पाइथन 11 kg का और डर्बी 23 kg का वॉरहेड ले जा सकता है. 

पाइथन की रेंज 20 km है जबकि डर्बी की 50 km. पाइथन 30 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. वहीं, डर्बी 52 हजार फीट की ऊंचाई तक.   

इसकी गति सबसे खतरनाक है. यह मैक 4 यानी ध्वनि की गति से चार गुना ज्यादा रफ्तार से उड़ती है. ये मिसाइलें 4900 km/hr की स्पीड से टारगेट की ओर बढ़ती हैं. 

पाइथन मिसाइल तो पीछे की तरफ घूमकर भी हमला कर सकती है. इसमें एड्वांस्ड इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल इंफ्रारेड होमिंग सीकर लगा है. जो टारगेट के एरिया को स्कैन करके हमला करता है. 

ये एक शानदार शॉर्ट रेंज का सरफेस टू एयर मिसाइल है. यानी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल. 

Pechora

भारत के पास इसके 30 स्क्वॉड्रन्स हैं. जो अलग-अलग सीमाओं पर तैनात हैं. दुनिया में 9 से ज्यादा युद्धों में इसका उपयोग हो चुका है.

पेचोरा के 12 वैरिएंट्स हैं, जिनका इस्तेमाल दुनियाभर के 31 देश कर रहे हैं. इसमें लगी मिसाइल 953 kg वजनी होती है. लंबाई 6.09 मीटर है. व्यास 375 मिलीमीटर. 

इसकी नाक पर 60 Kg का फ्रैगमेंटेड हाई एक्सप्लोसिव हथियार लगाया जाता है. जो टारगेट को विस्फोट के साथ बुरी तरह से ध्वस्त कर देता है. इसमें सॉलिड प्रोपेलेंट रॉकेट मोटर लगा होता है जो इसे तेजी से टारगेट की ओर लेकर जाती है. इसके ऑपरेशनल रेंज 3.5 से 35 km है. 

पेचोरा (Pechora) मिसाइल अधिकतम 59 हजार फीट की ऊंचाई तक जाती है. इसकी स्पीड इतनी घातक है कि इससे बचना नामुमकिन है. यह 3704 से 4322 km/hr की गति से उड़ती है. 

पेचोरा मिसाइल की सबसे खास बात है कम ऊंचाई पर उड़ते हुए टारगेट को खत्म करने की ताकत. ये किसी भागते दौड़ते टारगेट को भी ध्वस्त कर सकती है. 

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें