समंदर से और ताकतवर होगा भारत... नौसेना में शामिल होंगी तीन और कलवारी क्लास पनडुब्बियां!

01 August 2024

समंदर के अंदर भारतीय नौसेना की ताकत को और बढ़ाने की तैयारी चल रही है. पनडुब्बियों की फ्लीट में तीन और कलवारी क्लास अटैक पनडुब्बियों को शामिल करने की तैयारी चल रही है.

इन पनडुब्बियों को शामिल करने से भारतीय नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. साथ ही दुश्मन देश समंदर में अपना सिर उठाने की हिमाकत नहीं कर पाएंगे.

इन पनडुब्बियों को मझगांव डॉक लिमिटेड (MDL) में बनाया जाएगा. जिसमें फ्रेंच नेवल ग्रुप इस प्रोजेक्ट में साथ दे रहा है.

भारतीय नौसेना के पास इस क्लास की छह सबमरीन्स पहले से हैं. नई कलवारी क्लास पनडुब्बियां पिछली पनडुब्बियों से आकार में 10 मीटर बड़ी होंगी. ज्यादा एडवांस और ताकतवर होंगी.

नई पनडुब्बियों में लीथियम-आयन बैटरियां लगाई जाएंगी. साथ ही ज्यादा बेहतर नेविगेशन सिस्टम, कम्यूनिकेशन सिस्टम लगाए जाएंगे. 

इन पनडुब्बियों में दुश्मन के रडार को धोखा देने की ताकत है. एरिया सर्विलांस कर सकती है. जासूसी कर सकती है. इसमें एडवांस्ड एकॉस्टिक साइलेंसिंग तकनीक लगी है.

इनमें 4 एमटीयू 12V 396 SE84 डीजल इंजन लगे होते हैं. 360 बैटरी सेल्स होते हैं. पानी की सतह पर यह अधिकतम 20km/घंटा और पानी के अंदर 37km/घंटा की रफ्तार से चल सकती है.

ये पनडुब्बियां 50 दिनों तक पानी के अंदर बिता सकती है. इसमें 8 सैन्य अधिकारी और 35 सेलर तैनात किए जा सकते हैं.