हाई स्पीड रफ्तार, समंदर में धाक... जानिए भारत की नई हाइपरसोनिक मिसाइल की ताकत

19 Nov 2024

Credit: PTI

भारत ने 16 नवंबर 2024 की रात को नई एंटी-शिप मिसाइल की सफल टेस्टिंग की. यह हाइपरसोनिक मिसाइल है.

Credit: PTI

इस टेस्टिंग के साथ ही भारत अब उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिसके पास हाइपरसोनिक हथियार है.

Credit: PTI

एक घंटे में 11,113.2 km/hr की स्पीड यानी एक सेकेंड में 3.087 किलोमीटर. इस नए मिसाइल की रेंज है 1500 km से थोड़ी ज्यादा. यानी इतनी दूरी तय करने में इस मिसाइल को सिर्फ 8 मिनट लगेंगे.

Credit: PTI

पाकिस्तान सीमा पर रखकर यह मिसाइल दागी जाए तो पूरा पाकिस्तान इसकी रेंज में आएगा. चीन से सटी सीमा पर रखकर दागी जाए तो लगभग 45 फीसदी चीन इसकी रेंज में आएगा.

Credit: PTI

इतना ही नहीं, हिमालय की तरफ से. अगर इसे समंदर के किनारे रख कर दागा जाए तो अरब सागर, बंगाल की खाड़ी, हिंद महासागर में दुश्मन देशों के जहाजों को नष्ट कर सकती है. 

Credit: PTI

भारत की LRAShM यानी यह हाइपरसोनिक लॉन्ग रेंज एंटी-शिप मिसाइल कई तरह के हथियारों को ले जाने में सक्षम है. वह भी अलग-अलग रेंज तक.

Credit: PTI

यह मिसाइल अपनी गति, दिशा और मार्ग को जरूरत पड़ने पर थोड़ा बदल सकता है. साथ ही इसकी सटीकता बेहद मारक है.  इस एक मिसाइल से रूस और चीन के बाद भारत की धाक एशिया में बढ़ गई है.

Credit: PTI