04 Dec 2024
भारत की सबमरीन से लॉन्च होने वाली परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) की वजह से चीन और पाकिस्तान खौफ में हैं.
इंडियन नेवी ने हाल ही में K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया. लॉन्चिंग INS Arighaat सबमरीन से की गई थी. परमाणु हथियार ले जाने वाली इस मिसाइल की रेंज 3500 km है.
यह ऐसी मिसाइल है कि अगर इसे बंगाल की खाड़ी से लॉन्च किया जाए तो पूरे पाकिस्तान में कहीं भी और चीन के लगभग सभी शहरों को हिट कर सकती है.
यह मिसाइल देश को सेकेंड स्ट्राइक की क्षमता प्रदान करती है. यानी अगर जमीन पर स्थिति ठीक नहीं है तो पानी के अंदर से सबमरीन हमला कर सके.
यह 2500 kg वजनी स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर हथियार लेकर उड़ सकती है. भारत का नियम है कि वह पहले किसी पर परमाणु हमला नहीं करेगा. लेकिन उस पर हुआ तो छोड़ेगा भी नहीं.