अब समंदर से भी होगा दुश्मन का खात्मा! DRDO करेगा सीक्रेट मिसाइल का परीक्षण

23 Nov 2024

Credit: GettyImages

भारतीय रॉकेट फोर्स को और ताकतवर बनाने के लिए DRDO बहुत जल्द बंगाल की खाड़ी में नया मिसाइल परीक्षण कर सकता है. 

Credit: GettyImages

ये किस तरह की मिसाइल होगी इसका खुलासा तो नहीं किया गया है. लेकिन खबरों की मानें तो, ये टेस्टिंग विशाखापट्टनम के आस-पास हो सकती है. 

Credit: GettyImages

चूंकि वहां पर नोसैनिक बेस है इसलिए संभावना है कि सबमरीन लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल (SLCM) की टेस्टिंग हो.

Credit: GettyImages

दरअसल, परीक्षण से पहले डीआरडीओ NOTAM जारी करता है. जिसमें समंदर में कोई जहाज या विमान नहीं जाता.

Credit: GettyImages

पिछले साल फरवरी को भी SLCM मिसाइल का सीक्रेट परीक्षण किया गया था. इसके दो वैरिएंट्स और बनाए जा रहे हैं. लैंड अटैक क्रूज मिसाइल (LACM) और एंटी-शिप क्रूज मिसाइल (ASCM).

Credit: GettyImages

यह असल में Nirbhay Missile का अपग्रेडेड वैरिएंट है. जिसका फिलहाल कोई नाम नहीं दिया गया है. 

Credit: GettyImages

भारत सरकार तीनों सेनाओं के लिए काफी ज्यादा संख्या में निर्भय क्रूज मिसाइल शामिल करने वाली है.

Credit: GettyImages