मौत की नदी के ऊपर जवानों ने बनाया 150 फीट लंबा ब्रिज? देखें धड़कने बढ़ा देने वाला Video

24 May 2024

Credit: TrishaktiCorps

इस समय देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में भयानक बाढ़, लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड जैसी आपदाएं आई हुई हैं. सुदूर और सीमाई इलाकों के गांव कट गए हैं.

Credit: TrishaktiCorps

ऐसे ही कटे गांवों को वापस जोड़ने के लिए भारतीय सेना के जवान जान जोखिम में डाल कर लोगों को आपदा वाले इलाकों से बचा रही है.

Credit: TrishaktiCorps

सिक्किम से एक Video सामने आया है, जिसमें भारतीय सेना त्रिशक्ति कॉर्प्स के जवान यानी इंजीनियर एक तेज बहाव वाली नदी के ऊपर सस्पेंशन ब्रिज बना रहे हैं. 

Credit: TrishaktiCorps

इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे दो जवान जान हथेली पर लेकर ब्रिज बना रहे हैं. 

Credit: TrishaktiCorps

नीचे तेज गति में मौत दौड़ रही है. नीचे नदी का बहाव करीब 40 किलोमीटर प्रतिघंटा है. नदी की इतनी रफ्तार किसी भी समय मौत दिला सकती है.

Credit: TrishaktiCorps

आखिरकार 48 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद 150 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया गया.

Credit: TrishaktiCorps

इसके बाद आपदा से कटे हुए गांव के लोगों को इस ब्रिज के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया. 

Credit: TrishaktiCorps