29 Aug 2024
Indian Army ने अपने जवानों के लिए 73 हजार और Sig Sauer 716 Assault Rifles मंगवाई हैं.
Sig Sauer कंपनी के सीईओ रॉन कोहेन ने कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आर्मी ने हमें दोबारा यह बंदूक भेजने का ऑर्डर दिया है.
भारतीय सेना के पास 1.45 लाख से ज्यादा Sig Sauer 716 असॉल्ट राइफल्स हो जाएंगी. जिसे चीन और पाकिस्तान सीमा पर फॉरवर्ड पोस्ट पर तैनात सैनिकों को दी जा रही हैं.
Sig-716 अमेरिका और स्विट्जरलैंड में बनती है. यह ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल है. इस राइफल में 7.62x51mm की गोलियां लगती हैं. जो ज्यादा ताकतवर गोलियां होती हैं.
इसकी रेंज लंबी है. सटीकता 100 फीसदी है. इसकी मदद से स्नाइपर हमला भी किया जा सकता है. राइफल की कुल लंबाई 34.39 इंच है.
इसकी नली की लंबाई 15.98 इंच है. इसकी एक मैगजीन में 20 गोलियां आती हैं. इसकी रेंज 600 मीटर यानी करीब 1970 फीट होती है.