तीनों सेनाओं ने दुश्मनों को दिखाई स्वदेशी ताकत, एक साथ  भरी तेजस में उड़ान

10 Sep 2024

भारत की तीनों सेनाओं के उप-प्रमुखों ने LCA Tejas फाइटर जेट में एकसाथ उड़ान भरकर दुश्मनों को स्वदेशी ताकत दिखाई है.

इस उड़ान का एक मकसद आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में कॉर्डिनेशन करना भी था ताकि जरूरत पड़ने पर एक साथ दुश्मन को धूल चटाई जा सके. 

भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस फाइटर जेट की दुनिया कायल है. 

आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, वायुसेना के एयर मार्शल एपी सिंह और नौसेना के वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने तेजस फाइटर जेट की उड़ान भरी.

इस उड़ान का मकसद था संयुक्त भागीदारी और सेनाओं के बीच सहयोग को बढ़ाना.