भारतीय सेना अपने एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर में लगाने के लिए 500 HELINA Anti-Tank Guided Missile खरीदने जा रही है.
इस मिसाइल के सेना में शामिल होने से दुश्मन पर ज्यादा घातक हमला हो सकेगा.ये दुश्मन के बंकरों, टैंकों और बख्तरबंद डिपो या वाहनों का यमराज है.
यह मिसाइल दागो और भूल जाओ तकनीक पर काम करेगी. यानी एक बार जो इसने दुश्मन के टारगेट को लॉक कर दिया तो उसकी तबाही पक्की है.
इस मिसाइल को Rudra अटैक हैलिकॉप्टर पर तैनात किया जाएगा.
इस मिसाइल के सभी जरूरी टेस्ट पूरे हो चुके हैं.इससे दुश्मन के तोप, बख्तरबंद वाहनों या कैंप को आसानी से उड़ाया जा सकता है.
असल में इस मिसाइल को भारत में ध्रुवास्त्र के नाम से जानते हैं.इसे चीन और पाकिस्तान की सीमा पर किसी भी समय तैनात किया जा सकता है.
हेलिना मिसाइल 828 km प्रति घंटा की गति से हमला करती है. यानी दुश्मन के टैंक को बचने का मौका नहीं मिलेगा. इसकी रेंज 500 मीटर से लेकर 20 किलोमीटर तक है.