13 Dec 2024
Indian Army लद्दाख और सीमा से सटे ऊंचे इलाकों में पेट्रोलिंग और निगरानी के लिए ऑल टरेन व्हीकल्स (ATV) का इस्तेमाल कर रही है.
ये ATV दुनिया की किसी भी तरह की भौगोलिक परिस्थितयों में चलने के हिसाब से बनाई गई हैं. इसमें से एक तो गुजरात के कच्छ में भी तैनात है. सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने एक वीडियो जारी किया है.
इन एटीवी में Polaris Sportsman, Polaris RZR और JSW-Gecko ATOR शामिल हैं- ये किसी भी तरह की दुरुह चढ़ाई, ढलान, पथरीले रास्तों पर चढ़, चल और दौड़ सकती हैं.
लद्दाख के पास LAC का इलाका बर्फ से ढका जंगी क्षेत्र है. यहां पर निगरानी रखने के लिए जरूरी है कि भारतीय सैनिकों के पास आधुनिक हथियार, यूनिफॉर्म, गाड़ियां और अन्य सुविधाएं हों.
ये गाड़ियां कम वजन की और हाई-मोबिलिटी के अनुसार बनाई गई हैं. इनकी मैन्यूवरिंग बेहद आसान है. ये किसी भी तरह के रास्ते पर चल सकती हैं.
देपसांग के मैदानों और देमचोक इलाके में भारत-चीन की सेनाओं के पीछे हटने के बाद इन गाड़ियों को शामिल किया गया ताकि पेट्रोलिंग तेजी से ज्यादा दूरी तक की जा सके.