18 Dec 2024
Credit: IndianArmy
Indian Army के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने हिमशक्ति युद्धाभ्यास में अपनी फायरपावर का प्रदर्शन किया. जिसमें चीन से सटी LAC पर आर्टिलरी फायरिंग की गई.
Credit: IndianArmy
14,500 फीट की ऊंचाई पर जहां ऑक्सीजन कम हो जाता है, वहां सैनिकों की ताकत हिमालय से भी ज्यादा होती है. तापमान भले ही माइनस 35 डिग्री हो लेकिन हौसला 100 फीसदी प्लस रहता है.
Credit: IndianArmy
ये एक्सरसाइज उस समय की जा रही है, जब कुछ समय पहले ही भारत और चीन ने देपसांग के मैदानों और डेमचोक में डिसइंगेजमेंट एग्रीमेंट किए.
Credit: IndianArmy
दुरूह परिस्थितियों में भी हमारे गनर्स ने अभ्यास के दौरान बेइंतहा दम, जज्बे और प्रोफेशनलिज्म को दिखाया.
Credit: IndianArmy
हिमशक्ति अभ्यास में फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने अपने तोपों से हिमालय की चोटियों पर निशाना साधकर बता दिया कि दुश्मन कहीं भी छिपे हों कोई बचेगा नहीं.
Credit: IndianArmy
ये ड्रिल इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जल्द ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल चीन में महत्वपूर्ण स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव लेवल मीटिंग्स के लिए जा रहे हैं.
Credit: IndianArmy