परमाणु युद्ध के लिए Indian Navy की ऐसी है तैयारी, 10 लाइन में समझें भारतीय नौसेना की ताकत

06 Dec 2023

भारतीय नौसेना (Indian Navy) भारतीय सशस्त्र बलों की सामुद्रिक शाखा है, जो दुश्मनों को मार गिराने और पीछे धकेलने की पूरी ताकत रखती है.

भारतीय नौसना के सर्वोच्च कमांडर हमारे देश की राष्ट्रपति हैं. हर रोज हमारी नौसेना और भी मजबूत होती जा रही है.

परमाणु युद्ध से लड़ने और जीतने के लिए अलग-अलग तरह के हथियार, पनडुब्बी, एयरक्राफ्ट आदि के साथ भारतीय नौसेना की तैयारी पूरी है. आइए जानते हैं भारतीय नौसेना कितना सशक्त है.

भारतीय नौसेना के पास 75 हजार रिजर्व, 67,252 सक्रिय जवान, 300 एयरक्राफ्ट है, 150 जहाज और सबमरीन, 4 फ्लीट टैंकर्स हैं. एक माइन काउंटरमेजर वेसल हैं. 24 कॉर्वेट्स हैं.

आईएनएस विक्रांत और आईएनएस विक्रमादित्य नाम के दो एयरक्राफ्ट कैरियर भी हैं.

एक बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन, एक न्यूक्लियर पावर्ड अटैक सबमरीन है. 14 फ्रिगेट्स, 10 डेस्ट्रॉयर्स, 8 लैंडिंग शिप टैंक्स, 1 एंफिबियस ट्रांसपोर्ट डॉक हैं. कई छोटे पेट्रोल बोट्स हैं.

भारतीय नौसेना के पास स्वदेशी और विदेशी मिसाइलों की भरमार है. इनमें सबमरीन से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. जहाज से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है. 

क्रूज और एंटी-शिप मिसाइल, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें नौसेना के पास हैं. टॉरपीडोस हैं. रॉकेट लॉन्चर्स हैं.

100 मिलिमीटर की AK 190 गन से लेकर KH-35E क्वाड उरान और ASW आरबीयू-2000 आदि हैं. दुनिया की सबसे तेज चलने वाली क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस से लैस है भारतीय नौसेना.

वरुणास्त्र जैसे हैवीवेट टॉरपीडो भी हैं. फिलहाल भारतीय नौसेना के पास दो परमाणु ऊर्जा संचालित बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन हैं. 16 पारंपरिक अटैक पनडुब्बियां हैं. 

सात लैंडिंग शिप टैंक्स हैं. 8 लैंडिंग क्राफ्ट्स हैं. 11 गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर हैं. 12 गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट्स हैं. बता दें कि भारतीय नौसेना दुनिया की टॉप टेन नेवी में सातवें नंबर पर है.