रोमियो हेलिकॉप्टर: समंदर में दुश्मन की पनडुब्बी भी होगी तबाह! 

19 Dec 2023

भारतीय नौसेना को जल्द ही छठा MH-60R Seahawk हेलिकॉप्टर मिल जाएगा. यह एंटी-सबमरीन और एंटी-सरफेस वॉरफेयर क्षमता से लैस है.  

Romeo MH 60R Helicopter

इससे पहले तीन हेलिकॉप्टर 2021 में और दो इस साल के मध्य में नौसेना को मिले थे. इस हेलिकॉप्टर को Romeo Helicopter भी पुकारते हैं

Romeo MH 60R Helicopter

इस हेलिकॉप्टर को भारतीय नौसेना के स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत IAC Vikrant पर भी तैनात किया जा सकता है.

Romeo MH 60R Helicopter

इसकी आधुनिक ताकत से दुश्मन खौफ खाएंगे. इसे अमेरिका की स्कोरस्की एयरक्राफ्ट कंपनी ने बनाया है. इसके कुल पांच वैरिएंट्स हैं.

Romeo MH 60R Helicopter

इनका इस्तेमाल निगरानी, जासूसी, वीआईपी मूवमेंट, हमला, सबमरीन खोजना और उसे बर्बाद करने में काम आ सकता है.

Romeo MH 60R Helicopter

भारतीय नौसेना इनका उपयोग हिंद महासागर क्षेत्र में दुश्मन की पनडुब्बियों को खोजने और जरुरत पड़ने पर उन्हें नष्ट करने में करेगी.

Romeo MH 60R Helicopter

पूरी डिटेल्स पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें

और पढ़ें