चीन के निशाने पर भारतीय मिसाइल 'पृथ्वी'! देखें मिलिट्री एक्सपो का ये Video

05 June 2024

Credit: BIST

हाल ही में चीन की राजधानी बीजिंग में मिलिट्री इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी एक्सपो हुआ. इसमें चीन के कई हथियारों, जासूसी उपकरणों का प्रदर्शन किया गया.

Credit: BIST

सिमुलेटेड टारगेट्स में चीन की कंपनी यह दिखाना चाह रही है कि कैसे चीन की सेना को उनकी तकनीक से फायदा होगा. इस वीडियो में भारत की सतह से सतह पर मार करने वाली पृथ्वी (Prithvi) मिसाइल की रेप्लिका दिखाई गई. 

Credit: BIST

इससे पता चलता है कि चीन हमारे हथियारों को अपना निशाना बना सकता है. ये सिमुलेशन इसलिए भी जरूरी है ताकि ये समझा जा सके कि चीन की कंपनी क्या चाहती है.  

वैसे चीनी कंपनी BIST भारत के हथियारों के सिग्नल मेजरमेंट और इंटेलिजेंस डेटा जमा करने का काम करती है. कंपनी का काम है सिमुलेटेड टारगेट बनाना ताकि चीन के जवान इस पर प्रैक्टिस कर सकें. प्रैक्टिस के लिए टारगेट भारतीय हथियार है. 

कई बार डिफेंस कंपनियां दुश्मन देश या दूसरे देशों के हथियारों को अपने वीडियो में सिमुलेटेड टारगेट की तरह इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसका दूसरा पक्ष ये है कि इसके जरिए चीनी कंपनी ऐसा हथियार बना सकती है, जिससे भारत की पृथ्वी मिसाइल सिस्टम को खतरा हो.

कई बार डिफेंस कंपनियां दुश्मन देश या दूसरे देशों के हथियारों को अपने वीडियो में सिमुलेटेड टारगेट की तरह इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसका दूसरा पक्ष ये है कि इसके जरिए चीनी कंपनी ऐसा हथियार बना सकती है, जिससे भारत की पृथ्वी मिसाइल सिस्टम को खतरा हो.

Credit: BIST

या फिर चीन की सरकार इस कंपनी की मदद से पृथ्वी मिसाइल को काउंटर करने के लिए कोई नई तकनीक या हथियार बनाने की तैयारी में हो. 

Credit: BIST

पृथ्वी मिसाइल के तीन वर्जन हैं. पृथ्वी-1, 2 और 3. तीनों मिसाइलों में कई तरह के हथियार लगाए जा सकते हैं. जैसे- हाई एक्सप्लोसिव, पेनेट्रेशन, क्लस्टर म्यूनिशन, फ्रैगमेंटेशन, थर्मोबेरिक, केमिकल वेपन और टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन.