भारत की हंटर-किलर सबमरीन नौसेना में होगी शामिल, समंदर में बढ़ेगी ताकत!

16 Dec 2024

हंटर-किलर सबमरीन INS Vagsheer अगले साल जनवरी में भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली है. इसे भारत के प्रोजेक्ट 75 के तहत बनाया जा रहा है. 

पिछले साल 18 मई से चल रहे इसके समुद्री परीक्षण पूरे होने वाले हैं. पनडुब्बी को 20 अप्रैल 2022 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन से समुद्र में उतारा गया था.

आईएनएस वागशीर एक डीजल-इलेक्ट्रिक सबमरीन है. बेहद आधुनिक नेविगेशन और ट्रैकिंग सिस्टम्स से लैस है. इसके साथ ही इसमें कई तरह के हथियारों को भी शामिल किया गया है. 

इस पनडुब्बी के शामिल होने के बाद भारतीय समुद्री क्षेत्र (Indian Ocean Region - IOR) में भारत की ताकत बढ़ जाएगी.

वाघशीर कई मिशन कर सकती है. जैसे सतह-विरोधी युद्ध, पनडुब्बी रोधी युद्ध, खुफिया जानकारी जमा करना, समुद्री बारूदी सुरंग बिछाना, क्षेत्र की निगरानी आदि.

पनडुब्बी को ऑपरेशन के समय हर परिस्थिति में संचालित करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह 50 दिनों तक पानी के अंदर बिता सकती है. अधिकतम 350 फीट की गहराई जा सकती है.