ईरान की इस मिसाइल के आगे इजरायल का ये डिफेंस सिस्टम फेल! जानिए खासियत

07 Oct 2024

Credit: AFP

ईरान ने इस साल के शुरूआती महीनों में एक नई मिसाइल का प्रचार किया था. अब इसी मिसाइल से तेल अवीव पर हमला भी किया गया. इस मिसाइल को इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम भी नहीं रोक पाया. 

Credit: AFP

दुनिया का सबसे शानदार एयर डिफेंस सिस्टम इजरायल के पास है. नाम है आयरन डोम.1 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में ईरान ने अपनी नई हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया. इसने आयरन डोम को भी फेल कर दिया. 

Credit: freepik

इस मिसाइल की गति 17.9 हजार km/hr है. इसे ईरान से लॉन्च किया जाए तो यह तेल अवीव तक मात्र 400 सेकेंड में पहुंच जाएगी. यानी करीब साढ़े छह मिनट में. इसकी रेंज 1400 km है.

मिसाइल की खासियत

Credit: freepik

यह कोई आम बैलिस्टिक या क्रूज मिसाइल नहीं है, ये हाइपरसोनिक मिसाइल हैं. इसका नाम है फतह. इजरायल इसे ट्रैक तो कर सकता है लेकिन गिराना थोड़ा मुश्किल है. 

Credit: AFP

फतह मीडियम रेंज की हाइपरसोनिक मिसाइल है. इसमें 350-450 kg का वॉरहेड लगता है. सॉलिड फ्यूल इंजन से उड़ान भरती है. इसकी खास बात है इसकी मैन्यूवरिबिलिटी.

Credit: freepik

अप्रैल में भी हुए हमले में जिन मिसाइलों को इजरायल का आयरन डोम नहीं रोक पाया था, वो सातों मिसाइलें फतह ही थी.  इसे किसी भी दिशा में कभी भी मोड़ सकते हैं. यह राडार को आसानी से नजर नहीं आती. 

Credit: AFP