10 August 2024
इजरायल और अमेरिका के हमलों से बचने के लिए ईरान अपना लेटेस्ट हथियार तैनात कर रहा है. इसका नाम है 9-Dey.
यह एक नए प्रकार का सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है.
इसे ईरान के Sevom Khordad लॉन्ग रेंज हाई एल्टीट्यूड डिफेंस मिसाइल सिस्टम के आधार पर ही बनाया गया है.
नए मिसाइल सिस्टम में चार दो ब्लॉक्स बने हैं. यानी किसी भी समय एक साथ आठ मिसाइलें दागी जा सकती हैं. हर ब्लॉक से दो-दो मिसाइलें फायर होंगी.
9-Dey मिसाइल सिस्टम से फाइटर जेट्स, ड्रोन्स, क्रूज मिसाइल को मार कर गिराया जा सकता है. इसकी रेंज 5 से 30 किलोमीटर है. इसकी मिसाइल 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है.
इसकी तैनाती ऐसे समय में की जा रही है, जब ईरान और इजरायल के बीच काफी ज्यादा तनाव चल रहा है. यह कई तरह के हवाई हमलों को हवा में ही नष्ट कर सकता है.