Video में देखिए इजरायल का यमन पर हमला... भयानक विस्फोट से उड़ा बंदरगाह.

24 July 2024

Credit: AP

यमन के हूती विद्रोही लगातार इजरायल के अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन अटैक कर रहे थे. इसके जवाब में इजरायल ने यमन पर खतरनाक एयर स्ट्राइक किया है.

Credit: AP

दस महीने बाद परेशान इजरायल ने हूती विद्रोहियों द्वारा चलाए जा रहे अल-हुदयदाह पोर्ट पर एयर स्ट्राइक किया. वीडियो में देखिए कैसे इस हमले ने पूरा पोर्ट बर्बाद कर दिया.

Credit: AP

इजरायल ने हमला F-15 फाइटर जेट्स से किया. पिछले 10 महीने से हूती विद्रोहियों ने 220 से ज्यादा क्रूज मिसाइलों और ड्रोन्स से इजरायली ठिकानों पर हमला कर रहे थे.

Credit: AP

इजरायल राजधानी तेल अवीव में 19 जुलाई 2024 को हूती विद्रोहियों के हमले में एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई.

Credit: AP

इजरायल ने एक्शन लिया और अल-हुदयदाह पोर्ट पर मौजूद फ्यूल डिपो पर बमबारी कर दी. विस्फोट ऐसा हुआ कि आसमान तक आग का गुबार फैल गया.

Credit: AP

इजरायल से हुदयदाह पोर्ट की दूरी 2000 किलोमीटर है. जबकि इजरायल से तेहरान की दूरी मात्र 1600 किलोमीटर. ये हमला ईरान को चेतावनी देने के लिए था.

Credit: AP