यमन ने हाइपरसोनिक से किया इजरायल पर हमला... जानें मिसाइल की खासियत

08 Oct 2024

Credit: Reuters

मिडिल ईस्ट देशों में चल रहे महासंग्राम के चलते पूरे देश में तनाव की स्थिति है. इजरायल पर हमले की खबर आये दिन समाचार की सुर्खियां बनी हुई है. 

Credit: freepik

इजरायल को चारों तरफ से हमले झेलने पड़ रहे हैं. उत्तर से लेबनान और हिजबुल्लाह, दक्षिण से यमन, पूर्व से ईरान और पक्ष्चिम से हमास का हमला शामिल है. 

Credit: freepik

हाल ही में यमन ने इजरायल पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल Palestine-2 से हमला किया. मध्य इजरायल में सायरन बजने लगे. इस मिसाइल के साथ जुल्फिकार (Dhu Al-Fiqar) मिसाइल से भी हमला किया गया. 

Credit: Reuters

हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल को वायुमंडल के ऊपर ही इजरायल के एरो एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया. जिसके जलते टुकड़े जब इजरायल के ऊपर आए तो सायरन काफी देर तक बजता रहा. 

Credit: Reuters

यह मिसाइल मात्र 11 मिनट में 2040 km की दूरी तय करके टारगेट पर पहुंच सकती है. इसकी अधिकतम गति 19756 km/hr है. यानी इसे रोकना बेहद मुश्किल है.

हाइपरसोनिक मिसाइल की ताकत

Credit: Reuters

हाइपरसोनिक Palestine-2 मिसाइल बीच रास्ते में दिशा बदल सकती है. मतलब एयर डिफेंस सिस्टम से आने वाली इंटरसेप्टर मिसाइलों को हवा में ही धोखा देकर तेज गति से आगे बढ़ सकती है.  

Credit: Reuters

मिसाइल की गति और दिशा में बदलाव करने की क्षमता इतनी ज्यादा सटीक और ताकतवर होती हैं कि इन्हें ट्रैक करना और मार गिराना असंभव होता है. 

Credit: Reuters