02 Oct 2024
Credit: Credit Name
लेबनान में पैरेलल सरकार हिज्बुल्लाह के साथ चलती है. इजरायल ने लेबनान के दक्षिणी इलाके में हिज्बुल्लाह को नस्तनाबूद करने के लिए हमला शुरू किया है. ग्राउंड अटैक के चलते इजरायल ने लेबनान में प्रवेश किया.
लेबनान से बड़ी सेना हिज्बुल्लाह के पास है. लेबनान सीधे तौर पर उसका समर्थन करता है. इसलिए इजरायल ने लेबनान में मौजूद हिज्बुल्लाह के लड़ाकों और ठिकानों को खत्म करना शुरू कर दिया है.
इजरायल की मिलिट्री पावर लेबनान से 8 गुना ज्यादा है. इजरायल में 31.11 लाख से ज्यादा लोग सेना में भर्ती लायक हैं. लेबनान में सिर्फ 17.53 लाख लोग ही सेना में भर्ती हो सकते हैं.
इजरायल के पास 601 एयरक्राफ्ट हैं. लेबनान के पास सिर्फ 78. इजरायल के पास 241 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं. लेबनान के पास एक भी नहीं. लेबनान के पास 60 हेलिकॉप्टर हैं. इजरायल के पास 126 हैं.
इजरायल के पास 650 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी है. लेबनान के पास मात्र 84 हैं. लेबनान खींचकर ले जाने वाली आर्टिलरी में इजरायल से आगे हैं. उसके पास 374 टोड आर्टिलरी है. इजरायल के पास 74 कम. लेबनान के पास 361 टैंक्स हैं. इजरायल के पास 2200 टैंक्स हैं.
नौसेना में जहाजों और युद्धपोतों के मामले में लेबनान इजरायल से आगे है. इजरायल के पास 67 जहाज हैं, जबकि लेबनान के पास इससे 19 ज्यादा यानी 86 जंगी जहाजों का बेड़ा है. इजरायल के पास 5 पनडुब्बियां हैं. लेबनान के पास एक भी नहीं.
लेबनान क्षेत्रफल के मामले में इजरायल से आधा है. इजरायल 20,770 वर्ग km में फैला है. जबकि लेबनान का इलाका 10,400 वर्ग km का है. इजरायल और लेबनान के बीच 130 km की सीमा है. जिसे ब्लू लाइन कहते हैं.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें