इजरायल पर केमिकल बम इस्तेमाल करने का आरोप, जानिए क्या है DU Bomb

10 Oct 2024

Credit: AFP

इजरायल और लेबनान के बीच कई दिनों से जंग चल रही है. इस लड़ाई में कई बम और रॉकेट एक दूसरे के ऊपर दागे जा रहे हैं. इन हमलों के चलते जान माल का काफी नुकसान हो रहा है. 

Credit: AFP

इस जंग के बीच एक गंभीर आरोप इजरायल पर लग रहा है. इजरायल पर यूनाइटेड किंगडम के पत्रकार ने  आरोप लगाया कि इजरायल ने लेबनान के बेरूत शरह में डिप्लीटेड यूरेनियम बम का इस्तेमाल किया है. 

Credit: AFP

इस आरोप की शुरुआत पत्रकार के X हैंडल पर ट्वीट से हुई . सुलेमान अहमद ने लिखा कि जिस तरह की तबाही हो रही है. जमीनों पर मौजूद गड्ढों से स्पष्ट होता है कि इन इजरायली बमों में डिप्लीटेड यूरेनियम है. 

बता दें कि डिप्लीटेड यूरेनियम बम एक ऐसा पदार्थ है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैन किया है. यह एक केमिकल वेपन है, जिसके फटन के बाद इलाके में ऐसे रसायन फैलते हैं, जिनसे कई तरह की घातक बीमारियां हो सकती हैं.

Credit: AFP

इसे क्यू मेटल और DU Bomb भी कहते हैं. इसमें यूरेनियम 235 से काफी कम मात्रा में रेडियोएक्टिव कण होते हैं. ये बम बहुत ज्यादा ठोस होता है. इसलिए भयानक विस्फोट और गड्ढा करते हैं.

क्या है डिप्लीटेड यूरेनियम? 

Credit: freepik 

अगर ज्यादा समय तक डिप्लीटेड यूरेनियम के कण शरीर में रहते हैं, तो उससे किडनी, लीवर, ब्रेन, दिल सामान्य तरीके से काम करना बंद कर सकते हैं.  इसका इस्तेमाल सिर्फ निगरानी और वैध परमिशन के साथ ही किया जा सकता है.  

बम से इंसान का क्या नुकसान?

Credit: freepik