इजरायल की ताकत हैं ये बम और मिसाइल...जानें कौन से हथियार हैं ज्यादा आक्रामक 

10 Oct 2024

Credit: AFP

इजरायल ने अपनी सभी जंग में बम और मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. इसके चलते इजरायल बिना जमीन पर उतरे मिसाइल और बम की मदद से तबाही मचा रहा है. 

Credit: AFP

हिज्बुल्लाह और हमास के ठिकानों को बर्बाद करने के लिए इजरायल ने जिन दो हथियारों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है, वो हैं MK-84 बम और हेलफायर मिसाइल.

Credit: AFP

MK-84 और हेलफायर मिसाइल को अमेरिका बनाता है. इजरायल की अमेरिका से अच्छी दोस्ती है. इसलिए इजरायल और अमेरिका के बीच हथियारों की खरीदी बिक्री चलती है.

Credit: AFP

यह 2000 पाउंड यानी 907 किलोग्राम का हैवी बम है. इसे बीएलयू-117 भी कहते हैं. इजरायल इसमें JDAM किट लगाकर हमला करता है. ताकि बम को सटीक टारगेट तक पहुंचाया जा सके. 

MK-84 बम की ताकत 

Credit: AFP

पिछले एक साल में अमेरिका ने इजरायल को 14100 MK-84 बम दिए हैं. अभी 1800 की डिलाीवरी बाकी है. इस बम से पहला हमला 9 अक्टूबर 2023 में गाजा के जबालिया में किया गया था. 

MK-84 की कितनी डील हुई 

Credit: AFP

इजरायल के फाइटर जेट्स F-16 और F-15 में ये मिसाइलें खूब लगी होती हैं. मिसाइल का 45 से 49 किलोग्राम वजन है, 5.33 फीट लंबी इस मिसाइल की रेंज 0.5 मीटर से 11 km है. यह अधिकतम 1601 km/hr की स्पीड से चलती है. 

हेलफायर मिसाइल की ताकत

Credit: AFP