इजरायल का F-15 'राम' फाइटर जेट बर्बाद कर रहा हिजबुल्लाह के ठिकाने! देखें वीडियो 

27 Aug 2024

Credit: GettyImages

इजरायली एयरफोर्स के पास खास मल्टीरोल फाइटर जेट F-15I "Ra'am" है. इस जेट्स का इस्तेमाल हिजबुल्लाह के ठिकानों को ध्वस्त करने लिए हो रहा है.

Credit: GettyImages

 इस जेट में खास तरह की JDAM तकनीक से लैस मार्क-82 बम लगाए गए हैं. JDAM का मतलब है ज्वाइंट डायरेक्ट अटैक म्यूनिशन.

Credit: GettyImages

हम आपको वीडियो भी दिखा रहे हैं. ये तकनीक टारगेट की तरफ बम को बेहद सटीकता से लेकर जाता है. ताकि निशाना चूके नहीं.

Credit: GettyImages

अमेरिका की बोईंग कंपनी इस फाइटर जेट को बनाती है. इसका असली नाम है F-15 स्ट्राइक ईगल है. जिसे इजरायल ने अपना नाम 'Ra'am' दिया है. जिसका मतलब होता है थंडर.

Credit: GettyImages

इस फाइटर जेट 2 प्रैट एंड व्हिटनी एफ100-पीडब्लू-220 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन हैं. जो इसे 129.7 किलोन्यूटन की ताकत देते हैं. इसकी अधिकतम गति 2656 km/hr है.

Credit: GettyImages

F-15 एक मिनट में 50 हजार फीट की ऊंचाई तक पहुंच जाता है. इसमें 20mm की M61A1 वल्कन 6 बैरल्ड गैटलिंग कैनन लगी होती है. इसमें 18 तरह के बम लगा सकते हैं.

Credit: GettyImages