28 Dec 2024
Credit: Maxar
पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक के मैदानों में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है. इस बात की तस्दीक सैटेलाइट इमेजेस से होती है.
Credit: Maxar Technologies
लेकिन जब विवादित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के तेजी से हो रहे निर्माण पर प्रकाश डाला गया, जिससे चीन की तनाव कम करने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता पर शक होता है.
Credit: Maxar Technologies
स्पेस फर्म मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट तस्वीरों को देखें तो डेपसांग में पीछे की पोजिशन में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) द्वारा नए कैंप बनाए गए हैं.
Credit: Maxar Technologies
आपको हम 6 अप्रैल 2024 की ये तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें पैंगोंग झील के उत्तरी तट के पास तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है.
Credit: Maxar Technologies
वहीं दूसरी तस्वीर को देखिए, 1 दिसंबर 2024 की है. इस सैटेलाइट इमेज में सैटेलाइट फोटो में पैंगोंग झील पर चल रहे निर्माण कार्य को दिखाया गया है.
Credit: Maxar Technologies
इंडिया टुडे/आजतक की ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस टीम द्वारा हाई रेज्योलूशन सैटेलाइट तस्वीरों में सैनिकों की वापसी के संकेत तो साफ दिखाई देते हैं, लेकिन वहा हो रहे निर्णाम कार्य संदेह पैदा करता है.
Credit: Maxar Technologies