17 Dec 2024
Credit: AFP
भारतीय वायुसेना को 12 Super Sukhoi मिलने वाले हैं. इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 13,500 करोड़ रुपये की डील की है.
Credit: AFP
इन Su-30MKI को स्वदेशी तकनीक से एडवांस किया जाएगा. इन नए फाइटर जेट्स में 62 फीसदी चीजें स्वदेशी होंगी. जिसकी वजह से देसी रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.
Credit: AFP
इसमें खतरनाक स्टेल्थ टेक्नोलॉजी, AESA राडार, मिशन कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सुईट, कॉकपिट लेआउट और हथियारों का सिस्टम बदलने वाला है.
Credit: AFP
भारतीय वायुसेना के 84 Su-30MKI को सुपर सुखोई बनाने के मुहिम का ये पहला चरण है. इन फाइटर जेट्स को एकदम नए जंगी माहौल के लिए तैयार किया जाएगा.
Credit: AFP
नए अपग्रेडेड Su-30MKI में ज्यादा एडवांस एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे राडार लगाए जाएंगे. जिनकी डिटेक्शन रेंज ज्यादा होगी. टारगेट ट्रैकिंग अच्छी हो जाएगी. यह 57 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है.
Credit: AFP
इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर क्षमताएं भी बढ़ जाएंगी. इससे जंग के दौरान विमान की सिचुएशनल अवेयरनेस और बचे रहने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.
Credit: AFP