लादेन से ट्रंप के हमलावर तक को निशाना बना चुकी है  MK 13 राइफल, जानें इसकी ताकत

17 July 2024

Credit: AP

जिस स्नाइपर राइफल से सीक्रेट सर्विस ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमलावर को मारा. उसका इस्तेमाल ओसामा बिन लादेन को मारने वाले मिशन में भी हुआ था.

Credit: AP

इतना ही नहीं, इसी राइफल से दुनिया के बेस्ट स्नाइपर क्रिस काइल ने 160 आतंकियों को मार गिराया था.

Credit: AP

डोनाल्ड ट्रंप पर हमलावर 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को छत पर बैठे स्नाइपर ने जिस बंदूक से गोली मारी, उसका नाम है MK 13 राइफल.

Credit: AP

2001 से अमेरिकी सेनाएं MK 13 का इस्तेमाल कर रही है. यह लंबी रेंज में निशाना लगाने के लिए शानदार हथियार है.

Credit: AP

इस राइफल के दो वैरिएंट्स आते हैं- MK 13 MOD 5 और MK 13 MOD 7. दोनों ही वैरिएंट्स की लंबाई 47.5 इंच होती है. बैरल यानी बंदूक की नली की लंबाई 26.5 इंच है.

Credit: AP

इसमें .300 कैलिबर की मैनचेस्टर मैग्नम गोली लगती है. इसकी बंदूक की रेंज करीब 1300 मीटर होती है. इसमें पांच राउंड की मैगजीन लगती है.

Credit: AP

खास बात ये है कि इसका इस्तेमाल अमेरिकी मरीन कॉर्प्स भी करती है. सीक्रेट सर्विस भफी करती है. अमेरिकी आर्मी भी करती है.

Credit: AP