DRDO ने हाल ही में एक नई तोप की टेस्टिंग की है.
इस पूरे तोप को माउंटेड गन सिस्टम कहते हैं.
आर्मी ने 155x52 ATAGS को BEML के ऑर्मर्ड ट्रक पर लगाकर उसका परीक्षण किया.
राजस्थान के पोखरण रेंज में यह टेस्टिंग की गई. यह हर मिनट 6 गोले दाग सकता है.
नई तोप की रेंज 45 किलोमीटर बताई जा रही है. अधिकतम स्पीड 90 Km प्रतिघंटा है.
भारत के पास और कितने खतरनाक टैंक हैं,