22 Aug 2024
Credit: GettyImages
डीआरडीओ भारतीय सेना के लिए नया, ज्यादा खतरनाक, एडवांस और तेज-तर्रार एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम Nag-Mk2 बनाने जा रहा है.
Credit: GettyImages
Nag-Mk2 अपने पुराने वर्जन से कहीं ज्यादा बेहतर होगा. हल्का, हर मौसम में काम करने वाला, फायर एंड फॉरगेट तकनीक से लैस होगा.
Credit: GettyImages
इसमें मिसाइल लॉन्च करने के बाद लॉक-ऑन का ऑप्शन होगा. यानी एक बार टारगेट मिसाइल के निशाने पर आ गया तो कहीं भी भाग ले बच नहीं पाएगा.
Credit: GettyImages
इन तकनीकों से लैस होने के बाद Nag-Mk2 के वार से बच पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा. इसकी रेंज बढ़ाई जा रही है.
Credit: GettyImages
इस बार इस एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल वॉरफेयर सिस्टम में हेलिना मिसाइल प्रोग्राम को भी शामिल किया जाएगा. साथ ही इसमें जेट वेन कंट्रोल सिस्टम होगा.
Credit: GettyImages
इससे इसकी मैन्यूवेरिबिलिटी और सटीकता और बेहतर हो जाएगी. जल्द ही इस वॉरफेयर सिस्टम की टेस्टिंग शुरू होगी.
Credit: GettyImages