9 July 2024
Credit: Ministry of Defence Pakistan
पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने फाइटर जेट JF-17 Thunder में न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल Ra'ad लगाया है. यवा से लॉन्च की जाने वाली यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
Credit: Ministry of Defence Pakistan
पाकिस्तान ने चीन से मिले नए JF-17 फाइटर को अत्याधुनिक हथियारों से लैस कर रही है. साथ ही हवाई परमाणु हथियारों को मजबूत कर रही है.
Credit: Ministry of Defence Pakistan
Ra'ad मिसाइल को जेएफ-17 थंडर फाइटर जेट के विंग्स के नीचे लगाया गया है. पाकिस्तानी सेना राड मिसाइल को हत्फ-8 के नाम से बुलाती है.
Credit: Ministry of Defence Pakistan
अब पाकिस्तान इस नए फाइटर जेट के जरिए किसी भी समय परमाणु हमला कर सकता है. यह एक सबसोनिक एयर लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल है.
Credit: Ministry of Defence Pakistan
JF-17 को चीन और पाकिस्तान ने मिलकर बनाया है. इसकी तुलना भारत के एलसीए तेजस से की जाती है.
Credit: Getty
पाकिस्तान लगातार चीन और अन्य देशों की मदद से इन्हें अपग्रेड करता जा रहा है. लेकिन भारत के लिए कितना खतरा है ये बता पाना बेहद मुश्किल है.
Credit: Ministry of Defence Pakistan