15 Nov 2024
Credit: BSS Holland
आपने देखा होगा कि कैसे इजरायल माइक्रो ड्रोन का इस्तेमाल करके अपने दुश्मनों का खात्मा करता है. कीट के आकार के इस तरह के ड्रोन इजरायल के दुश्मन का खात्मा करने में अहम साबित हुए हैं.
भारतीय सेना ने भी इजरायल जैसी ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. इस ड्रोन से सेना को काफी मदद मिलेगी.
'आज तक' ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की इकाइयों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथेली के आकार के ड्रोन "ब्लैक हॉर्नेट" का जायजा लिया. देखिए वीडियो
कीट के आकार वाला यह ड्रोन सैनिकों को आतंकवाद विरोधी अभियानों के दौरान गुप्त रूप से खुफिया जानकारी एकत्र करने, इमारतों के अंदर से लाइव विजुअल भेजने या गोलीबारी के दौरान चुपचाप सटीक लक्ष्यों की जानकारी दे सकता है.
इस माइक्रो ड्रोन को ब्लैक हॉर्नेट कहा जाता है जिसका वजन मात्र 33 ग्राम है. यह नॉर्वे का है जो बहुत महंगा है. इस ड्रोंस का इस्तेमाल वर्तमान में भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष बल कर रहे हैं.
Credit: X via @Zlatti_71
यह मूल रूप से एक छोटा सा हेलीकॉप्टर जैसा है जिसमें ट्विन रोटर लगे हुए. इसकी रेंज करीब दो किलोमीटर की है. इसमें छोटा सा एंटीना लगा है जिसे आप आसानी से हाथ से नियंत्रित कर सकते हैं.
Credit: BSS Holland
ये ड्रोन्स किसी कमरे में घुसकर वहां की जानकारी ले सकते हैं, इसके अलावा बंधक बचाव, आतंकवाद विरोधी जैसे अभियानों के लिए यह बहुत ही अहम हैं.